Advertisment

Moradabad: फटाफट पानी की टंकी भर लें, आज कई क्षेत्रों में नहीं आएगी बिजली

ट्रांसपोर्टनगर बिजली उपकेंद्र के इंडस्ट्रीयल फीडर की नई वीसीबी लगाई जाएगी। इसको लेकर रविवार को शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान लाकड़ीफाजलपुर रोड मजार और उसके आसपास की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती होगी।

author-image
Anupam Singh
Lucknow power cuts in many areas

आज इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर बिजली उपकेंद्र के इंडस्ट्रीयल फीडर की नई वीसीबी लगाई जाएगी। इसको लेकर रविवार को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक का शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान लाकड़ीफाजलपुर रोड मजार और उसके आसपास की आपूर्ति बाधित रहेगी। काम पूरा होने के बाद आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। दीनबंधुपुरम बिजली उपकेंद्र में स्विाचा यार्ड में क्षतिग्रस्त उपकरणा को बदला जाएगा।

यहां सुबह 10 बजे से जाएगी बिजली

इसको लेकर 33 केवी लाइन पर शटडाउन लिया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस वजह से प्रीत बिहार, सिद्धार्थनगर, बैंक कालोनी, सुमनलता स्कूल, आर्यन स्कूल, पैरा की मिलक आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। काम पूरा होने के बाद आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। टैक्सी स्टैंड बिजली उपकेंद्र के क्षतिग्रस्त खंभों को रविवार को हटाया जाएगा। इसको लेकर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक का शटडाउन लिया जाएगा। गांधी नगर, आर्य समाज, शिवपुरी, हरपाल नगर, वाजिदनगर के लोगों को परेशानी होगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment