/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/BuJu6xIrWWW7HGEY3gat.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद शहर में हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। इस साल जाने वाले हज यात्रियों 22 को मदरसा जामे उल हुदा और 23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्दरकी में टीकाकरण होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष शहर के कुल 1578 लोग हज के लिए जा रहे है।
शेष हज यात्रियों का कराया जायेगा टीकाकरण
जिसमे से 1103 हज यात्रियों का टीकाकरण 19 को सफलतापूर्वक कराया जा चुका है। और शेष हज यात्रियों का टीकाकरण मदरसा इस्लामिया अरबिया जामे उल हुदा, गलशहिद पर 22 को टीकाकरण कराया जाएगा और टीकाकरण कराने के लिए एक आईडी कार्ड लाना जरूरी है। इस विषय को लेकर सभी हज प्रशिक्षण और मस्जिद ,मदरसों आदि में इस सूचना से अवगत कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
गया श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केंद्र पर पहुंच सकते हैं। कवर नंबर और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि कोई यात्री 22 अप्रैल को टीकाकरण से छूट जाता है, तो उसके लिए अंतिम अवसर अलग से दिया जाएगा। इसके अलावा, वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से हेल्थ कार्ड लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से टीकाकरण भी करा सकता है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें: NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)