Advertisment

Indian Railways: ट्रेनों ने यात्रियों को किया परेशान

ट्रेनों की लेटलतीफी ने आज यात्रियों को बहुत परेशान किया। मुरादाबाद जंक्शन पर ट्रेने लेट पहुंच रही हैं। इसलिए ट्रेने आगे भी अपने गंतव्य मार्ग पर लेट जा रही हैं। रेल यात्री आज काफी परेशान हुए हैं।

author-image
Anupam Singh
ेकिह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ट्रेनों की लेटलतीफी ने आज यात्रियों को बहुत परेशान किया। मुरादाबाद जंक्शन पर ट्रेन लेट पहुंच रही हैं। इस वजह से ट्रेन आगे अपने गंतव्य मार्ग पर लेट पहुंच रही है। इस वजह रेल यात्री आज काफी परेशान हुए। कानपुर, गोरखपुर रेल ब्लॉक के बीच रविवार को ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को परेशान किया। लखनऊ की ओर से आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें यहां विलंब से पहुंचीं। रेल प्रबंधन का तर्क है कि दूसरे मंडल से गाड़ियों लेट चल रही हैं। शहीद एक्सप्रेस ठीक 3 घंटे विलंब से पहुंची। इसके यहां पहुंचने का समय 6:03 है, जबकि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाले समर स्पेशल के यात्रियों को ट्रेन का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस गाड़ी को यहां सुबह 7:17 बजे पर आना था और यह गाड़ी 9:45 बजे पर यहां पहुंची। 

जनसाधारण एक्सप्रेस 2 घंटे रही प्रभावित 

जनसाधारण एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे प्रभावित रही। चंडीगढ़ मेल 7:35 बजे की जगह 10:00 बजे आई। दुर्गियाना एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से पहुंची। सप्ताह में दो दिन चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8:28 की जगह 10:09 बजे पहुंची। चंडीगढ़ समर स्पेशल 3:30 घंटे की विलंब से यहां पहुंची। इस ट्रेन को यहां सुबह 8:00 बजे आना था। किसान एक्सप्रेस के यात्रियों को 30 मिनट इंतजार करना पड़ा और पंजाब मेल 9:52 बजे की जगह पर 11:45 बजे पर आई। साबरमती साप्ताहिक एक्सप्रेस 2:55 की जगह 3:28 बजे पहुंचेगी। जबकि तड़के यहां आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3:40 की जगह पर 5:53 बजे पर पहुंची। रेल यात्रियों का कहना है कि अगर रेलवे अपनी टाइमिंग में सुधार कर ले तो उसकी इनकम काफी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

Advertisment

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

muradabad moradabad news today latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar Indian railways
Advertisment
Advertisment