/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/nkGFjdIw133ENh7sbJOT.jpg)
फाइल फोटो।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
मुरादाबाद में छात्राओं को तेज रफ्तार कार से कुचलने का आरोपी पीलीभीत के दरोगा के बेटे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के सख्त रवैये के चलते अब पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर
यहां बता दें गिरफ्तार आरोपी दरोगा के बेटे की उम्र करीब 17 साल है, जिस न्याय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया गया। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पॉश एरिया हाईस्ट्रीट में 7 फरवरी को कार सवार 5 लड़कों ने 6 छात्राओं को अपनी कार से छेड़खानी के दौरान कुचल दिया था। घटना के समय छात्राएं आनंदम सिटी के सामने सड़क किनारे खड़ी होकर आपस में बातें कर रही थीं। तभी वहां आई तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को जोर की टक्कर मारी थी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर में बढ़ी चेन स्नेचिंग की वारदात महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, पुलिसिया तंत्र बेफिक्र
कार की टक्कर लगने के बाद छात्राएं कई मीटर तक ऊपर उछलकर सड़क पर गिरी थीं। 2 छात्राएं काफी दूर तक कार के बोनट पर टंगी रही थीं। हादसे के बाद भीड़ ने कार चला रहे एक युवक को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा था। जबकि उसके चार साथी कार से उतरकर भाग गए थे। बाद में पुलिस तीन अन्य को अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है। इस मामले में सिर्फ दरोगा का बेटा फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा
यह है आरोपियों की प्रोफाइल
लक्ष्य परेजा शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी का बेटा है। सीए की तैयारी कर रहा है। आर्यभट्ट में कोचिंग कर रहा है।
उदय सिंचाई विभाग के अवर अभियंता का बेटा है। मुरादाबाद के कांठ में डायमंड स्कूल से 12वीं का छात्र है। स्कॉलर्स डेन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: ठाकुरद्वारा में बाइक सवार ने की एम्बुलेंस चालक की पिटाई
शगुन सिंह एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री के मैनेजर का बेटा है। प्राइवेट 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। घटना के समय शगुन ही कार चला रहा था।
5वें आरोपी के पिता अमरीश बाबू पुलिस विभाग में दरोगा हैं और इन दिनों पीलीभीत में तैनात हैं।
यश सिरोही के पिता रेलवे के बड़े ठेकेदार बताये जाते हैं।