Advertisment

Moradabad: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुरादाबाद समेत 10 रेलवे स्टेशनों पर हुआ योगाभ्यास डीआरएम ने किया नेतृत्व

Moradabad: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुरादाबाद मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, यात्रियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

10 रेलवे स्टेशनों पर हुआ योगाभ्यास Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुरादाबाद मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, यात्रियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक कुमार ने स्वयं योगाभ्यास किया और उपस्थित लोगों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी।

योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें

डीआरएम आलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें, जिससे कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों में सुधार आए। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों की देखरेख में विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान सत्र आयोजित किए गए। यात्रियों को भी योग के महत्व की जानकारी दी गई और उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टेशन परिसर में पोस्टर और बैनर लगाए गए।

मुरादाबाद के अलावा बरेली, रामपुर, काशीपुर, लक्सर, हरिद्वार, मुरादाबाद यार्ड, हापुड़, गजरौला और चांदौसी स्टेशनों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग के लाभों से जुड़ सकें।

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी बोली- छोड़ दो वरना मरवा दूंगी

यह भी पढ़ें: अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी के प्रेमी ने पति पर चलाई गोली

यह भी पढ़ें: कपूर कंपनी पुल अधूरा, ट्रैक पार करते बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम की लत ने ली जान, पत्नी के नाम लिखा आखिरी खत

Advertisment
Advertisment