Advertisment

Moradabad: प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी बोली- छोड़ दो वरना मरवा दूंगी

Moradabad: पति की गैरमौजूदगी में पत्नी द्वारा प्रेमी को घर बुलाने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मझोला थाना Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।पति की गैरमौजूदगी में पत्नी द्वारा प्रेमी को घर बुलाने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को चौकी ले गई जहां घंटों चली पंचायत के बाद समझौता हुआ और महिला पति के साथ घर चली गई। मगर इसके बाद पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उसे नहीं छोड़ा तो वह अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवा देगी।

पति  ड्यूटी पर गया तभी पीछे से प्रेमी को बुला लिया

घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले युवक की शादी दो वर्ष पूर्व कुंदरकी क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी लंबे समय से किसी से फोन पर बात करती थी। जब उसने यह बात अपने ससुराल में बताई, तो वहां से उसे ही धमकियां मिलने लगीं। आरोप है कि उसे दहेज उत्पीड़न में फंसाने की चेतावनी दी गई, जिसके बाद वह शांत हो गया। सुबह युवक ड्यूटी पर गया था तभी मोहल्लेवालों ने उसे फोन कर सूचना दी कि उसके घर में कोई अजनबी युवक घुसा है। जब वह तुरंत घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी और वह युवक घर के अंदर मौजूद हैं। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों को चौकी ले जाकर पूछताछ की, जिसमें युवक ने बताया कि वह महिला से शादी से पहले से संपर्क में है और उसने ही उसे घर बुलाया था।

पंचायत के बाद महिला पति के साथ चली गई लेकिन पति का कहना है कि घर पहुंचने के बाद पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वह अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवा देगी। इस पूरे मामले पर मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और किसी ने कार्रवाई की मांग नहीं की, इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने युवक को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने थर्ड डिग्री का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें:खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस

यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment