Advertisment

Moradabad: कपूर कंपनी पुल अधूरा, ट्रैक पार करते बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत

Moradabad: रेलवे की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। ढाई साल से अधर में लटका कपूर कंपनी पुल अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिससे आमजन को ट्रैक पार करने की मजबूरी बनी हुई है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मालगाड़ी की चपेट में आया बुजुर्ग Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।रेलवे की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। ढाई साल से अधर में लटका कपूर कंपनी पुल अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिससे आमजन को ट्रैक पार करने की मजबूरी बनी हुई है। इसी के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम छा गया।

रेलवे की लापरवाही से गई 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनपार के प्रकाश नगर निवासी हरप्रसाद (60) सुबह किसी काम से शहर की ओर जा रहे थे। कपूर कंपनी पुल अब तक न बनने के कारण उन्हें रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा। इसी दौरान करीब 11:20 बजे लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है। पुल की लंबाई करीब 170 मीटर है, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार रेलवे प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय नागरिकों ने पुल निर्माण जल्द पूरा कराने और ट्रैक पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने थर्ड डिग्री का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें:खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस

यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment