/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/pVHHlmtl4hviHxnVZ1c0.jpg)
सम्मेलन में मंचासीन पाल समाज के लोग।
अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार को आयोजित किया गया। निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से शुरू हुए सम्मेलन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के लगभग 450 युवक-युवतियों ने अपने विवाह हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
सम्मेलन का उद्देश्य पाल समाज को एकजुट करना और समाज के युवाओं को जागरूक करना था,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सूर्या प्रकाश पाल मौजूद रहे। वहीं, विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाल और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे,इस भव्य आयोजन में लखन सिंह और पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत पाल और मास्टर नौबत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पाल महासभा की जिला अध्यक्ष रीता पाल ने की,इस परिचय सम्मेलन में समाज के युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और अपनी योग्यताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉक्टर ए पी सिंह, नैन सिंह पाल, प्रीतम पाल, सतवीर सिंह, विनीत पाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।