Advertisment

Moradabad: ईरानी बहू बनी ‘अंग्रेजी मैडम’, मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दे रही मुफ्त शिक्षा

Moradabad: ईरान से आई एक बहू हाथ में किताब और दिल में सेवा का जज़्बा लिए मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी सिखा रही है। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती शादी में बदली और अब बन गई एक प्रेरणा की कहानी।

author-image
shivi sharma
एडिट
वाईवीएन

ईरानी दुल्हन Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। ईरान से आई एक बहू हाथ में किताब और दिल में सेवा का जज़्बा लिए मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी सिखा रही है। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती शादी में बदली और अब बन गई एक प्रेरणा की कहानी। फायजा जो कभी एक अनजानी विदेशी थी आज ग्रामीण बच्चों के लिए अंग्रेजी मैडम’ बन चुकी हैं।

ईरानी दुल्हन का सेवा भाव बना चर्चा का विषय

वाईवीएन
ईरानी दुल्हन Photograph: (moradabad)

ईरान की रहने वाली फायजा अब मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में अंग्रेजी की शिक्षा दे रही हैं। उनके इस कदम ने न केवल स्थानीय लोगों का दिल जीता है, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी नई दिशा दी है। वह रोजाना सरकारी स्कूलों में जाती हैं और वहां बच्चों को अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और समझने की ट्रेनिंग देती हैं। फायजा खुद इंग्लिश में माहिर हैं और उन्होंने अपने इस ज्ञान को समाज के काम में लगाने का फैसला किया। उनका कहना है कि, “शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे समाज को बदला जा सकता है। अगर मैं इंग्लिश जानती हूं तो क्यों न उन बच्चों की मदद करूं जो संसाधनों की कमी के चलते पिछड़ जाते हैं।

गांव के बच्चे बन रहे इंग्लिश में एक्सपर्ट

फायजा का अंदाज बच्चों को खूब भा रहा है। बच्चे अब बिना झिझक अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करते हैं। उनके इंटरैक्टिव टीचिंग स्टाइल से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है। टीचर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते।

शिक्षा विभाग भी हैरान

फायजा के इस कदम की खबर जब शिक्षा विभाग तक पहुंची, तो अधिकारी भी उनकी इस पहल से प्रभावित हुए। बताया जा रहा है कि विभाग स्तर पर भी उन्हें किसी प्रकार की मान्यता या सहयोग देने पर विचार किया जा रहा है।

Advertisment

दिवाकर बोले मुझे गर्व है

फायजा के पति दिवाकर ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शादी की थी, तो बहुत लोग सवाल कर रहे थे, लेकिन अब वही लोग तारीफ कर रहे हैं। “फायजा ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ मेरी पत्नी ही नहीं, बल्कि इस समाज की जिम्मेदार नागरिक भी हैं।”

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी की खूब तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे कदम समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और यह दिखाते हैं कि संस्कृति की दीवारें प्रेम और सेवा से मिटाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने थर्ड डिग्री का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Advertisment

Advertisment
Advertisment