/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/htj-2025-11-08-16-05-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ईरानी बहू फैजा ने सास के घर से सामान लेकर निकल गई हैं। फैजा ने अपने पति पंकज दिवाकर के साथ लाइनपार इलाके में किराए के घर में रहने का फैसला किया है। फैजा ने आरोप लगाया है कि उनकी सास और ससुराल वालों ने उनके प्राइवेट फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया था।
फैजा ने कहा कि वे अपने पति के साथ ईरान लौटने की तैयारी कर रही हैं
फैजा ने बताया कि उनकी सास ने उनके पति के पुराने मोबाइल फोन में उनकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो देखे थे और उन्हें ब्लैकमेल किया था। फैजा ने कहा कि वे अपने पति के साथ ईरान लौटने की तैयारी कर रही हैं। फैजा के पति पंकज दिवाकर ने भी आरोप लगाया है कि उनकी माता ने उनके और फैजा के बीच अनबन पैदा करने की कोशिश की थी। पंकज ने कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ ईरान लौटने की तैयारी कर रहे हैं। ईरानी एंबेसी ने भी फैजा के मामले में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी मांगी है और उन्हें आवश्यक कानूनी मदद का आश्वासन दिया है
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us