Advertisment

Moradabad: ये छात्रा है या उड़नपरी,खेल के मैदान में भरती है फर्राटा,अब पुलिस में देगी अपनी सेवा

वो जमाने ओर थे जब महिलाओं को घर से निकलने को इजाजत नहीं थी,ऐसी तमाम बाधाओं को पार करके मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने दौड़ना शुरू किया और अब वो दौड़ती नहीं है बल्कि फर्राटा भरती है।

author-image
Anupam Singh
््म्मा

कनिका पाल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

वो जमाने ओर थे जब महिलाओं को घर से निकलने को इजाजत नहीं थी,ऐसी तमाम बाधाओं को पार करके मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने दौड़ना शुरू किया और अब वो दौड़ती नहीं है बल्कि फर्राटा भरती है। दौड़ने में वह इतनी मशहूर है कि एक नहीं बल्कि कई जगह से गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है, इसके साथ ही स्पोर्ट कोटे से उसका चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है।

युवतियों के लिए प्रेरणा बनी मुरादाबाद की कनिका

हिंदू कालेज में एम. ए. की छात्रा पढ़ाई के साथ साथ खेल के मैदान में भी अपना कमाल दिखा रही है। कनिका ग्राउंड में ऐसे दौड़ लगाती है जैसे वो उड़ रहीं हो। कनिका ने 5.25 मिनट में 1500 मीटर दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। कनिका तीन बार मंडल चैंपियन भी रह चुकी है। 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गरीब और असहाय बेटियों को ,मुफ्त में सिखाई जा रही है सिलाई,कढ़ाई और बुनाई


मुरादाबाद के छोटे से कस्बे बिलारी की रहने वाली कनिका पाल हिंदू कालेज में एमए की छात्रा हैं। स्कूल स्तर और मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में वर्ष 2018, 2019 और 2020 में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा इंटर स्कूल में प्रतियोगिता में भी चैंपियन रही। इसके बाद कनिका को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और तीनों जगह से गोल्ड मेडल जीता।

Advertisment

यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, मंडी समिति की जमीनों से कब्जा हटाने के लिए पहुंचा बुलडोजर

बीते मंगलवार को कनिका ने 1500 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया। जिसमें कनिका ने 180 मीटर के गोल चक्कर मैदान में अपनी विपक्षी पर दो चक्कर चढ़ा दिया। कोच गौरव कश्यप ने बताया कि कनिका शानदार धावक हैं। इन्होंने 5.25 मिनट में दौड़ पूरी की है,इससे पहले वह एक नहीं बल्कि कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है। कनिका के पास मेडल का भंडार है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव

Advertisment
Advertisment