/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/image-2025-09-11-10-11-38.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जश्ने आमद-ए-रसूल प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन हाफिज शागिर् ने किया। इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में आशिक-ए-रसूल मौजूद रहे और मुहम्मद साहब की सीरत पर विस्तार से बताया गया। नातिया कलाम भी पेश किए गए, जिससे माहौल में रूहानियत और मुहब्बत का रंग भर गया।
प्रोग्राम में आपसी भाईचारे, इत्तेहाद और मुहब्बत की बात कही गई
गलशहीद इलाके के सीधी सराय स्थित खातून वाली मस्जिद के पास आयोजित इस प्रोग्राम में दूर-दराज से आए उलेमा हजरात ने नबी की सीरत, नसीहतें, उनके किरदार और अंदाज को बयान किया। खातून वाली मस्जिद के इमाम इकराम कादरी ने कहा कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य खास तौर पर नौजवानों को हजरत मुहम्मद साहब की सीरत, उनके अख्लाक और जिंदगी के उसूलों के बारे में बताना था।
इमाम इकराम कादरी ने जोर देकर कहा कि दीन सिर्फ मुसलमान हो जाने से मुकम्मल नहीं होता, बल्कि नेक इंसान बनना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद करना, उन्हें तकलीफ न पहुंचाना इस्लाम का हिस्सा है, चाहे वो किसी भी मजहब से ताल्लुक रखते हों। हमें उनके साथ हुस्न ए सुलूक यानी अच्छा बर्ताव रखना चाहिए।
प्रोग्राम में आपसी भाईचारे, इत्तेहाद और मुहब्बत की बात कही गई। आखिर में मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ कराई गई। यह आयोजन मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जश्न को मनाने का एक खास मौका था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्प्रोग्राम में मुख्य रूप से हज़रत मुफ्ती अब्दुल मन्नान कालीमी (ज़ेरे निगरान) सय्यद बख्तियार रुद्दिन (मेहमान खुसूसी) मुफ्ती मकबूल नईमी (खुसूसी खिताब) मुफ्ती सादिक साहब (खुसूसी खिताब) मौलाना शमशीर रज़ा (खुसूसी खिताब) मुहम्मद इकराम रज़ा कादरी (सदारत के फ़राइज़), क़ारी अमान रज़ा कादरी (नातियां कलाम) सय्यद करीमुद्दीन (नातियां कलाम) हाफ़िज़ शागिर (निज़ामत) मौलाना अमीर हसन, क़ारी मुशाहिद, क़ारी अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ यावर, मुहम्मद शक़ील (सिविल डिफेंस), अज़ीम कुरैशी (भाजपा कार्यकर्ता), पार्षद परवेज (पार्षद), मुजाहिद जमाली, मुहम्मद इदरीस, मुहम्मद रईसुद्दीन, परवेज़ वारसी, नईम चिश्ती, आज़म जमाली आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा
यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी