Advertisment

Moradabad: जितिन प्रसाद का एलान मुरादाबाद का पारंपरिक पीतल उद्योग बनेगा आत्मनिर्भर भारत का आधार

Moradabad: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान मुरादाबाद के ऐतिहासिक पीतल उद्योग की वर्तमान दशा और भावी दिशा को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मंत्री जितिन प्रसाद Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान मुरादाबाद के ऐतिहासिक पीतल उद्योग की वर्तमान दशा और भावी दिशा को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार मुरादाबाद के पारंपरिक उद्योगों को पुनर्जीवित करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीतलनगरी को मिलेगा नया जीवन

मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मुरादाबाद का पीतल उद्योग न केवल उत्तर प्रदेश की बल्कि पूरे देश की सांस्कृतिक और आर्थिक धरोहर है। यह उद्योग लाखों कारीगरों की आजीविका का प्रमुख स्रोत है। उन्होंने माना कि बीते कुछ वर्षों में वैश्विक मंदी, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, और तकनीकी प्रतिस्पर्धा के चलते इस उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पीतल उद्योग को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने, मशीनरी के उन्नयन और डिज़ाइन नवाचार के लिए विशेष योजना बना रही है। साथ ही, स्थानीय कारीगरों को डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नए डिज़ाइन ट्रेंड्स की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

एक्सपोर्ट को मिलेगा प्रोत्साहन

जितिन प्रसाद ने कहा कि मुरादाबाद के उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है। इस मांग को सुनियोजित तरीके से पूरा करने के लिए सरकार निर्यातकों को प्रोत्साहन देने, लॉजिस्टिक्स को सुदृढ़ करने और कस्टम प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों और कारीगर संघों से भी मुलाकात की और उनके सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन सुझावों को नीति निर्माण में शामिल किया जाएगा, ताकि योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी साबित हों।

प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप प्रयास

मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' की जो परिकल्पना लेकर चल रहे हैं, उसमें मुरादाबाद का पीतल उद्योग एक मजबूत स्तंभ साबित हो सकता है। उन्होंने सभी हितधारकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहभागी बनें और अपने पारंपरिक हुनर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

यह भी पढ़ें:हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

Advertisment

यह भी पढ़ें:घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment
Advertisment