/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/SIEw4y4ShG6U87fHHqZG.jpg)
साइकिल रैली निकालते हुए।
मंगलवार को दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत एक अन्तर महाविद्यालयी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कैप्टन प्रोफेसर मनी बंसल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कॉलेज के कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। रैली का शुभारंभ गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के कुलपति प्रो सचिन महेश्वरी ने किया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में अवैध खनन से हो रहा है दिल्ली हाईवे का विकास, जिला प्रशासन का मौन संरक्षण
इस रैली का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य और समानता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कुलपति ने अपने उद्बोधन की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भाषण की कुछ पंक्तियों से करते हुए कहा कि शिक्षा के उत्थान हेतु शिक्षकों को अधिक सामर्थ्यवान बनने की आवश्यकता है और समाज में शिक्षकों के महत्व के विषय में कहा कि प्रलय और सृजन शिक्षक की गोद में ही पलते हैं।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया
साइकिल यात्रा दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स मुरादाबाद शुरू होकर उद्गम स्थल सिविल लाइन पहुंच कर संपन्न हुई। रैली में छात्र - छात्राओं को मुरादाबाद क्षेत्र के एतिहासिक महत्व के स्मारकों- शहीद स्मारक व मज्जू मियां की मजार आदि का भ्रमण कराया गया।
नारी शक्ति का सम्मान -सशक्त समाज का निर्माण, सौ रोगों की एक दवाई-आसपास रखो साफ सफाई, स्वस्थ नारी- सशक्त नारी, घर-घर की ये जिम्मेदारी ये सभी नारे रैली में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग,लाखों का माल जलकर खाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम का कारनामा, एक व्यक्ति की मौत के बनाये तीन-तीन मृत्यु प्रमाण पत्र