/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/kgk-2025-08-26-10-57-14.jpg)
केजीके कॉलेज Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में केजीके कॉलेज में 5000 छात्र - छात्राओं ने बिना फीस जमा किए स्नातक की डिग्री हासिल कर ली, इसलिए उन छात्राओं को डिग्री नहीं दी जा रही है l इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l यह सभी विद्यार्थी वर्ष 2008 से लेकर 2020 के बीच के बताए जा रहे हैं l
मार्कशीट और डिग्री लेने के लिए सोमवार को केजीके कॉलेज में छात्र-छात्राओं की लाइन लगी रही
यूपीएसआई का फॉर्म भरा जा रहा है इसमें स्नातक की डिग्री और मार्कशीट की आवश्यकता है,मार्कशीट और डिग्री लेने के लिए सोमवार को केजीके कॉलेज में छात्र-छात्राओं की लाइन लगी रही l लेकिन इन छात्राओं को डिग्री नहीं दी गई l जिन्होंने बिना फीस जमा किए पढ़ाई पूरी कर ली l वरिष्ठ लिपिक सूर्यकांत ने बताया कि वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक के एससी वर्ग के विद्यार्थियों को, एडमिशन जीरो फीस पर किया गया था l इस दौरान छात्रवृत्ति आने पर फीस कॉलेज की ओर से काट ली जाती थी l कुछ छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आई, और कुछ विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति आते ही खाते से पैसे निकाल लिए l इसीलिए कॉलेज में उन छात्र छात्राओं की फीस जमा नहीं हुई है l वर्ष 12 वर्ष में 5000 छात्र - छात्राओं की फीस बकाया है l साल के हिसाब से 2000 से ₹2200 तक की फीस जमा होती थी l
वहीं कॉलेज के कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील चौधरी का कहना है कि 2015 के आसपास एससी के छात्रवृत्ति में कुछ समस्या आई थी l इस दौरान को छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आई,और विद्यार्थियों ने कॉलेज की फीस जमा नहीं किया, जो विद्यार्थी कागज जमा करेंगे उन्हें डिग्री दी जाएगी l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल