/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/f89kxhtWVMSrzcGAyvQq.jpg)
पंडित विनोद प्रसाद Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। जैसे ही खरमास समाप्त हुआ, शहर में शादी-ब्याह के समारोहों की रौनक बढ़ गई है। अप्रैल और मई माह में विवाह के लिए शुभ मुहूर्तों की भरमार है, जिस कारण शहर के पंडितों की अभी से बुकिंग हो गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
परिवार पहले से तैयारियों में जुटे
पंडित विनोद प्रसाद के अनुसार, अक्षय तृतीया (जो इस वर्ष विशेष शुभ मानी जा रही है) के दिन बड़ी संख्या में शादियां होंगी। इसके अतिरिक्त अप्रैल और मई में कई अन्य उत्तम मुहूर्त हैं, जिनके लिए जोड़े और उनके परिवार पहले से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पंडित विनोद प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष मई में सबसे अधिक विवाह मुहूर्त हैं, जिससे पूरे महीने शादी समारोहों की चहल-पहल बनी रहेगी।
विवाह के प्रमुख मुहूर्त इस प्रकार हैं:
अप्रैल में: 16, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, और 30 अप्रैल
मई में: 1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, और 24 मई
जून में: 1, 2, 4, 5, 6, 7 और 8 जून
इसके बाद बंद हो जाएंगे शुभ कार्य:
13 जून को गुरु अस्त हो जाएंगे और 6 जुलाई को पुनः उदय होंगे। हालांकि 6 जुलाई को ही देवशयनी एकादशी भी है, जिससे देवताओं की नींद शुरू हो जाएगी। इसके बाद देवोत्थान एकादशी तक विवाह समेत अन्य शुभ कार्यों पर विराम लग जाएगा। इस प्रकार इस वर्ष विवाह मुहूर्त केवल 8 जून तक ही उपलब्ध रहेंगे।
शहर में शहनाइयों की गूंज और बाजारों की रौनक इस बात का संकेत है कि शादी का यह सीजन काफी व्यस्त और खास होने वाला है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:दलित लड़की से गैंगरेप पर मुरादाबाद की राजनीतिक सियासत गरम
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली