/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/image-2025-09-24-07-17-07.jpeg)
रामलीला मैदान में लगा खाटू श्याम का दरबार Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार स्थित श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में आज मंगलवार को छठा दिन था। इस अवसर पर श्रीरामलीला मैनेजिंग कमेटी के द्वारा भगवान खाटू श्याम बाबा का दरबार लगाया गया था। जिसमें श्री श्याम मंडल जागरण पार्टी मुरादाबाद के कलाकारों ने गणेश वन्दन और सरस्वती वंदन करते हुए बाबा खाटू श्याम दरबार का आयोजन किया।
खाटू श्याम बाबा के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/dgsdg-2025-09-24-07-20-01.jpg)
जागरण पार्टी के गायक कलाकारों ने माता बैष्णो देवी, भगवान राम और खाटू श्याम बाबा के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी श्रोतागण भजनों पर झूमते नजर आए। इस दौरान की भक्ति और उत्साह से भरपूर वातावरण ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार भी भाग लेंगे। रामलीला का आयोजन आस्था और संस्कृति के संगम के रूप में किया जा रहा है, जो लोगों को उस युग की आध्यात्मिक स्मृतियों में डुबो देता है।
इस रामलीला महोत्सव का उद्देश्य लोगों को रामायण के महत्वपूर्ण पहलुओं और भगवान राम के जीवन से जुड़े मूल्यों से अवगत कराना है। रामलीला देखने के लिए न सिर्फ शहर के लोग बल्कि आसपास के गांव और दूरदराज़ के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l
यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l
यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l