/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/Ed4LuPNXJePstQWSNam9.jpg)
मृतक के घर के बाहर लगी लोगों की भीड़।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/I0b6xvRbJbGJ07akNjHC.jpg)
मझोला थाना क्षेत्र में एक मजदूर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक अकील (45)मोहल्ला जयंतीपुर थाना मझोला निवासी हैं और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।अकील रोज की तरह आज भी मजदूरी करने गया था।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली में भगदड़ के बाद मुरादाबाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, 200 जवान तैनात
छत पर काम करते हुए हुआ हादसा
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में एक घर में दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें अकील नाम का व्यक्ति भी मजदूरी कर रहा था। छत के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से अकील की मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे
पांच बच्चों के सर से उठ गया पिता का साया
मृतक अकील घर में इकलौता कमाने वाला था,मृतक के दो पुत्र अयान (12)अयास (10) ओर तीन बेटी तबस्सुम(18) तरन्नुम(17) ओर सुमायरा (16) वर्ष हैं। जिनके परिवार में मृतक अकील के अलावा कोई और कमाने वाला नहीं है।बाप की मौत के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल है,क्योंकि घर में अब खाने के भी लाले पड़ जाएंगे।