/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/vvWgbgqDJnNQOV16YInS.jpg)
मुरादाबाद जनपद छजलैट Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद जनपद के छजलैट ब्लॉक के गांव नक्सन्दाबाद में पिछले कुछ दिनों से फैले तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को राहत मिली है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया।
तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि इस तेंदुए ने हाल ही में एक किसान पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमले के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक योजनाबद्ध तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया, जिससे गांववासियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है और घायल किसान का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए