Advertisment

Moradabad: गांवों में तेंदुए का आतंक, डर के साये में जी रहे मुरादाबाद के लोग

Moradabad: मुरादाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोधीपुर राजपूत कांठ, ठाकुरद्वारा और डिलारी क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की नींद उड़ा दी है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

सीसी टीवी में कैद हुआ तेंदुआ Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोधीपुर राजपूत कांठ, ठाकुरद्वारा और डिलारी क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। गांवों में लोग रात क्या, दिन में भी डर के साये में जी रहे हैं।

Advertisment

बीस दिन पहले कांठ के एक स्कूल में तेंदुआ अंदर घुस गया

लोधीपुर राजपूत गांव में तेंदुए की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। वीडियो में तेंदुआ रात के वक्त गलियों में टहलता नजर आ रहा है। गांव वालों का कहना है कि बीते चार दिनों में तेंदुआ दो बार दिखाई दे चुका है। लोगों ने वन विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों को डर है कि तेंदुआ इंसानों या बच्चों पर हमला कर सकता है। कांठ क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। गांव पेली विश्नोई में पिछले दस दिन से तेंदुआ सक्रिय है। मंगलवार रात तेंदुआ एक बछड़े को मार गया। यही नहीं, बीस दिन पहले कांठ के एक स्कूल की बाउंड्री लांघकर भी तेंदुआ अंदर घुस गया था। सौभाग्य से उस समय स्कूल खुला नहीं था और बच्चे मौजूद नहीं थे वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

ग्रामीणों ने तेंदुए पकड़ने के लिएवन विभाग से मांग की

Advertisment

ठाकुरद्वारा और डिलारी क्षेत्र के गांवों में भी तेंदुए का आतंक है। सुल्तानपुर खद्दर गांव में भी तेंदुआ एक बछड़े को अपना शिकार बना चुका है। इन घटनाओं से लोगों का डर और भी बढ़ गया है। गांवों में शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है। लोग अपने बच्चों को बाहर खेलने नहीं दे रहे और खुद भी घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने, निगरानी बढ़ाने और गांवों में गश्त करने की मांग की है।

इन सभी गांवों के लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और ट्रैकिंग जैसी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि लोग भयमुक्त होकर सामान्य जीवन जी सकें। फिलहाल गांवों में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है और लोग घरों से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा

यह भी पढ़ें:गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और  प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी

यह भी पढ़ें:किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Advertisment
Advertisment