/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/tgtrrr-2025-07-08-13-31-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता पुलिस और विभागीय जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकते हुए शराब तस्करों ने नया तरीका अपनाया, लेकिन मुरादाबाद में उनकी यह चालाकी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। स्टेट जीएसटी की सचल दल टीम ने रेलवे माल गोदाम के पास एक जुगाड़ वाहन को रोका तो उसमें लोड नौ लोहे के पाइपों से 175 शराब की बोतलें बरामद हुईं।
शराब की बोतल निकलते ही हड़कंप मच गया
टीम को टैक्स चोरी का शक हुआ था, लेकिन जब दस्तावेज मांगे गए तो चालक के पास कोई वैध कागज नहीं मिला। टीम को शक हुआ तो उन्होंने पाइपों को हिलाकर देखा। एक पाइप से शराब की बोतल निकलते ही हड़कंप मच गया। पूछताछ में सामने आया कि वाहन में जयंतीपुर से माल लोड किया गया था और उसे रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पहुंचाया जा रहा था। टीम ने तुरंत एक्साइज विभाग को सूचना दी और बरामद शराब की बोतलें विभाग को सौंप दी गईं।
फिलहाल इस मामले में वाहन चालक से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें:विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप