/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/fdh-2025-10-03-21-33-32.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों के समक्ष नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस प्रक्रिया में विकासखंडवार कृषकों का चयन किया गया है।
चयनित कृषकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
चयनित कृषकों का नाम दर्शन 2.0 पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है। चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी सूचना भेज दी गई है। उप निदेशक कृषि श्री संतोष कुमार द्विवेदी ने चयनित कृषकों से अनुरोध किया है कि वे तुरंत अपने विकास खंड के कृषि बीज गोदाम से बीज प्राप्त करें और समय पर बुवाई करें।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना तिलहन और दलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए है। इसके तहत, किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट प्रदान की जा रही है, जिसमें तोरिया, चना, मसूर और मटर जैसे फसलें शामिल हैं। इस योजना से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और प्रदेश में तिलहनी फसलों का क्षेत्र भी विस्तार पाएगा।
किसान को कृषि विभाग के पोर्टि पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में ई-लॉटरी सिस्टम का उपयोग किया जाता है, जिससे चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम