Advertisment

Moradabad: होली के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मोह लिया सभी का मन

कांठ रोड स्थित एस.एस. चिल्ड्रन एकेडमी में बुधवार को कक्षा नर्सरी से यू.के.जी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए होली के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

author-image
Avik Kumar
sgfreghfghd

एस.एस. चिल्ड्रन एकेडमी में होली खेलते बच्चें।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 वाईबीएन, संवाददाता।

कांठ रोड स्थित एस.एस. चिल्ड्रन एकेडमी में बुधवार को कक्षा नर्सरी से यू.के.जी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए होली के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे होली की वेशभूषा में नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ  बबीता अग्रवाल व उप प्रधानाचार्या  सुप्रिया अग्रवाल ने बच्चों को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर किया। 

नन्हे मुन्ने बच्चों ने होली के गानों पर नृत्य कर मोहा सभी का दिल

बुधवार को स्कूल में बच्चे होली के रंग में रंगे दिखाई दिए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने होली के गानों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे सफेद कुर्ते, जींस, रंग बिरंगी होली की कैप और तरह-तरह के मास्क लगाकर सज-धज कर आए थे। सभी बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। इसके बाद अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए । बच्चों के लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी रखे गए जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। ऐसे में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी होली का उत्साह देखते ही बन रहा था। 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में होली का हुड़दंग शुरू, महापौर, पार्षद और बच्चे सभी चेहरे पुते

इस मौके पर अलका अग्रवाल, रचना जखमोला, रजनी यादव, रुचि टंडन, पूजा भटनागर, पलक टंडन, नेहा अरोड़ा, पल्लवी सक्सेना , शालिनी शुक्ला और नैना भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पावन पर्व होली एक प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक उत्सव

यह भी पढ़ें: Moradabad: पार्षद की गली चमचमाती हुई,वार्ड का हाल बदहाल

Advertisment
Advertisment