Advertisment

Moradabad: डबल फाटक के स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा हटाने की उठाई आवाज

मोहल्ला डबल फाटक के रहने वाले स्थानीय लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। स्थानीय लोगों ने यहां पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मरघट की भूमि से अवैध कब्जा मुक्त करने की मांग की। 

author-image
Anupam Singh
स्थानीय लोग 1

जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते डबल फाटक के स्थानीय लोग ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मोहल्ला डबल फाटक के रहने वाले स्थानीय लोग गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। स्थानीय लोगों ने यहां पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मरघट की भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व  कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद

हिन्दू संगठन प्रदर्शन करने के लिए होंगे बाध्य

डबल फाटक के निवासी भगवान दास ने बताया कि मोहल्ला डबल फाटक दस सराय पुलिस चौकी के पीछे ग्राम बागात रुस्तमखानी की गाटा संख्या 236/3 में मरघट दर्ज है,जो वर्तमान में मुस्लिम सामाज के लोगों के कब्जे में है। इस भूमी को कब्रिस्तान बताया जाता है। उन्होंने कहा कि इस भूमि की सूचना क्षेत्र के लोगों व पूर्व पार्षद यशपाल सैनी के द्वारा कई बार प्रशासन को दी जा चुकी है,मगर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की गई,तो हिंदू संगठनों द्वारा  प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन को तहसील द्वारा भूमि को चिन्हित कर हिंदुओं को सौंप दी जानी चाहिए,जिससे यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मुसलमानों ने हिंदू रीति-रिवाज से संतोष का किया अंतिम संस्कार, सियासतदानों को दिखाया आईना

कई सालों से समस्याओं का करना पड़ रहा सामना

Advertisment

स्थानीय निवासी संजय सैनी बताते है कि पिछले कई सालों से हम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आलाधिकारियों को समस्या के बारे में बताया, मगर अभी तक कोई समाधान न हो सका है। मौजूदा समय में हम लोगों को कच्चे रास्ते और जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यहां 20 से 25 हजार लोगों का आना जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तो हम लोग आंदोलन प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर अखिलेश जैन व अन्य उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: राही पर्यटक आवास गृह पर छापामार की कार्रवाई, मैनेजर समेत 3 लोग निलंबित

Advertisment
Advertisment