Advertisment

moradabad: नशेड़ियों के कब्जे में लोहिया पार्क, शाम ढलते ही सजती है नशे की महफिल

moradabad: राम मनोहर लोहिया पार्क, जो कभी ताजी हवा और सुकून के लिए जाना जाता था, आज नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। तिकोनिया बस स्टैंड के पास स्थित यह पार्क अब शाम ढलते ही नशाखोरी का गढ़ बन जाता है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

लोहिया पार्क Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।राम मनोहर लोहिया पार्क, जो कभी ताजी हवा और सुकून के लिए जाना जाता था, आज नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। तिकोनिया बस स्टैंड के पास स्थित यह पार्क अब शाम ढलते ही नशाखोरी का गढ़ बन जाता है। शराब, सिगरेट, नमकीन और नशे की अन्य सामग्री के साथ लोगों की टोली यहां देर रात तक डेरा जमाए रहती है।

नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल करना अब आम हो गया है

पार्क में हर ओर फैली शराब की खाली बोतलें, इंजेक्शन और सिरिंज खुलेआम देखे जा सकते हैं। युवाओं द्वारा नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल करना अब आम हो गया है। नशेड़ियों के बीच कई बार झगड़े और मारपीट की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यात्रीगण जो तिकोनिया बस स्टेशन से सफर करते हैं, वे अब इस पार्क में रुकने से भी कतराने लगे हैं। साफ-सफाई की बदहाल स्थिति ने पार्क की सुंदरता और उपयोगिता दोनों को नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन की उदासीनता और पुलिस की अनदेखी ने हालात को और गंभीर बना दिया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने और पार्क की सुरक्षा, निगरानी व सफाई की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो यह सार्वजनिक स्थल पूरी तरह से असामाजिक तत्वों के कब्जे में चला जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment