/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/ghbbbb-2025-06-26-11-34-56.jpg)
विकसित संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।शहर के बुद्धि विहार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से विकसित संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वाटिका न केवल एक भौतिक संरचना है बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों संविधान की भावना और नागरिक चेतना को जाग्रत करने का एक माध्यम भी है।
दो वर्षों में पूरा हुआ वाटिका का निर्माण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/image-2025-06-26-11-35-41.jpeg)
कार्यक्रम में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। बिरला ने वाटिका में स्थित संविधान स्तंभ महापुरुषों की प्रतिमाएं और साहित्यिक वाचन कक्ष का अवलोकन करते हुए नगर निगम की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद नगर निगम द्वारा किया गया यह प्रयास अन्य नगर निकायों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल ने जानकारी दी कि वाटिका का निर्माण लगभग दो वर्षों में पूरा हुआ है और इसमें संविधान की मूल प्रतियां अमर शहीदों की जीवनी, एवं बालकों के लिए शिक्षाप्रद कहानियों का संकलन भी उपलब्ध है। वाटिका को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह बच्चों, युवाओं और शोधार्थियों के लिए अध्ययन और आत्मचिंतन का केंद्र बने।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त अनीता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह, नगर आयुक्त अनूप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने अंत में युवाओं से अपील की कि वे संविधान की प्रस्तावना और उसके मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता
यह भी पढ़ें:हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष
यह भी पढ़ें:घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद