/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/1a-2025-11-10-15-05-10.jpg)
ब्रह्माकुमारी आशा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद के खुशहालपुर रोड स्थित रॉयल पाम बैनक्वेट हॉल में 12 ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले का तीसरा दिन था। मेले की शुरुआत प्रातः 8 बजे राजयोग शिविर से हुई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लाभ लिया।
जन-जन को भगवान शिव के बारे में बताना है कि परमात्मा कौन है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/2b-2025-11-10-15-05-53.jpg)
ब्रह्माकुमारी आशा ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से यह 12 ज्योर्तिलिंगम मेला लगाया गया है, जिसका उद्देश्य जन-जन को भगवान शिव के बारे में बताना है कि परमात्मा कौन है और वह कहां का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि परमात्मा अपने गीता के वचन के अनुसार दुनिया में जब पाप बढ़ेगा तो मैं आऊंगा, और यह वही समय धर्मग्लानि का चल रहा है।
भगवान शिव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/3c-2025-11-10-15-06-44.jpg)
वार्ड नंबर 3 की पार्षद गीता शर्मा ने मेले का अवलोकन किया और कहा कि सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि अभी मेला दो दिन और चलेगा, इसलिए भारी संख्या में आकर इसका लाभ प्राप्त करें। मेले में राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सुबह 7:00 से 8:30 बजे और शाम 5:00 से 6:30 बजे तक भगवान शिव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर बी.के आशा दीदी, लक्ष्मी दीदी, रीना दीदी, नीरेश दीदी, अनिल भाई, श्याम बिहारी भाई, शिवकुमार भाई, शिवम भाई आदि मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us