Advertisment

Moradabad: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Moradabad: मुरादबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक क्रिया के नाम पर एक महिला से 10 तोले सोना हड़प लिया गया। महिला तांत्रिक ने दो अन्य लोगों की मदद से यह ठगी की।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

पाकबड़ा थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मुरादबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक क्रिया के नाम पर एक महिला से 10 तोले सोना हड़प लिया गया। महिला तांत्रिक ने दो अन्य लोगों की मदद से यह ठगी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके बेटे की सभी समस्याएं दूर हो जाएगी 

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

 मोहल्ला गानी नगर, पाकबड़ा निवासी शमीम जहां ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का कार्ड मिला, जिसमें दावा किया गया था कि सभी तरह की समस्याओं का समाधान तांत्रिक विधियों से दूर किया जा सकता है। जब उन्होंने कार्ड पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो दूसरी तरफ से एक महिला ने बात की और खुद को तांत्रिक बताया। तांत्रिक महिला ने शमीम जहां को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके बेटे की सभी समस्याएं तभी दूर होंगी जब वह अपना सोना तंत्र क्रिया के लिए उसे सौंपें साथ ही तांत्रिक महिला ने यह भी भरोसा दिलाया कि क्रिया पूरी होने के बाद सोना वापस कर दिया जाएगा। शमीम जहां उसकी बातों में आ गईं और 10 तोले सोना तांत्रिक महिला को दे दिया।

तांत्रिक क्रिया पूरी होने के दो दिन बाद जब पीड़िता ने सोना वापस मांगा, तो आरोपी मुकर गए। काफी प्रयास के बाद भी जब सोना नहीं मिला, तो शमीम जहां ने थाने का तरह रुख किया। शमीम ने नईम (निवासी हाजी तबारक मार्केट के सामने, पाकबड़ा), याकूब उर्फ बाबू (निवासी झंडेवाली सराय, पाकबड़ा) और एक अज्ञात महिला तांत्रिक के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़िता को इंसाफ दिलाने और उसका सोना वापस दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर के दौरान किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें:  नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी,एसी रूम में आरोपियों को वीआईपी सुविधा

यह भी पढ़ें: पीजी में रह रहे छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment