/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/u9BkhAUtsQPLYsNjCM5h.jpg)
लव जिहाद Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक विधवा महिला का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने उससे धर्म छुपाकर शादी कर ली। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो महिला ने एसएसपी से मामले को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
सहानुभूति जताकर महिलासे शादी करने का प्रस्ताव रखा
महिला ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति नरेन्द्र की कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। इसी दौरान महिला की मुलाकात राज नाम के व्यक्ति से हुई। महिला का आरोप है की राज ने सहानुभूति जताकर महिलासे शादी करने का प्रस्ताव रखा साथ ही दोनों बच्चों की परवरिश का भी भरोसा दिलाया।
महिला ने अपने बच्चों का भविष्य देखते हुए राज से हिन्दू रीतिरिवाज से शादी कर ली। विवाह के बाद राज महिला व उसके बच्चों को लेकर किराये के मकान में रहने लगा। इसके बाद राज ने जिद की और महिल व उसके बच्चों को अपने गाँव ले गया। जहाँ महिला को पता चला कि राज हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है, और उसका असली नाम इकरार है। उसकी पहले शादी हो चुकी है व तीन बच्चे भी हैं।
महिला ने जब इस सम्बन्ध में राज उर्फ इकरार व उसके घर वालों से बात की तो सभी लोगों ने कहा कि हमें तो तुम हिन्दुओं को मुसलमान बनाना है इसलियें इकरार ने तुझसे हिन्दू बनकर शादी की है। राज उर्फ इकरार व भाई इसरार पुत्र अलवर, राजा पुत्र जुल्फेकार, राजा पुत्र जुल्फेकार व अफसाना पत्नी राज उर्फ इकरार लगातार महिला पर इस्लाम धर्म कबूल कर नमाज पढ़ने व गौमांस खाने के लियें दबाब बनाने लगे।महिला के मना करने पर धमकाने लगे कि अगर तूने हमारी बात मानकर इस्लाम धर्म कुबूल नहीं किया तो हम तेरे बच्चों को मारकर तुझसे जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवा लेंगे।
महिला ने बताया कि ये लोग उसे बंधक बनाकर रखते थे और राज उर्फ इकरार का भाई इसरार, राजा व जर्रार मौके का फायदा उठाकर राज उर्फ इकरार व अफसाना के उकसाने पर महिला को डरा धमकाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते थे। विरोध करने पर महिला के बच्चों की कनपटी पर तमंचा तान देते थे।
महिला का आरोप मझोला पुलिस आरोपियों से हमसाज
महिला ने घटना की शिकायत थाना मझोला पर की तो पुलिस ने राज उर्फ इकरार से हमसाज होकर धारा-85.89.115 (2).351 (2).352 बी०एन०एस० व 3/4 डी०पी० एक्ट में दर्ज कर ली है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इन लोगों द्वारा महिला व उसके बच्चों पर इस्लाम धर्म कबूल कर गौमांश खाने का दबाब बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड