/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/5Zwfk8NXmSJjB6g7gOsk.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मैनाठेर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग युवती का शव मक्का के खेत में पड़ा हुआ मिला। हत्या की इस घटना को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है। प्रेमी को शक था कि युवती किसी अन्य युवक से बात करती है, इसलिए प्रेमी ने चाकू से गोदकर युवती की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी सतपाल अंतिल और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और युवती के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/fdRR1bY4KshbP0XSDDTT.jpg)
चारा लेने गई युवती की हत्या
घटना मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव मिलक मैनाठेर की है। आले हसन की 20 साल की पुत्री सायरा खेत पर चारा लेने गई थी देर शाम तक जब युवती घर नही लौटी तो परिजनों ने युवती को खोजने का प्रयास किया काफी देर बाद युवती के मक्का के खेत में होने की जानकारी मिली वहां जा कर देखा तो युवती का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला युवती की चाकू से गोद कर हत्या की गई थी इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/T2K1H4YCUXrL69rgrOyA.jpg)
गाँव का ही युवक करता था परेशान
लड़की मां सफीना ने पुलिस को बताया कि गांव का रफी नाम का लड़का उसकी बेटी को अक्सर परेशान करता था। रफी लड़की पर प्रेम संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। युवती ने उसे इंकार कर दिया था। जिस पर रफी ने धमकी भी दी थी। सफीना की तहरीर पर पुलिस ने रफी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मैनाठेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती का शव मक्का के खेत में पड़ा हुआ है। तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती नाबालिग है और शाम को चारा लेने को कहकर घर से निकली है। फिलहाल युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
यह भी पढ़ें :नदी के क्षेत्रफल में बने मकानों का सत्यापन करेगा बाढ़ खंड विभाग,इसके बाद लगेगी परियोजना पर मुहर
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर के दौरान किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी,एसी रूम में आरोपियों को वीआईपी सुविधा
यह भी पढ़ें:पीजी में रह रहे छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद