/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/vbvbv-b42b7896.jpg)
ठाकुरद्वारा थाना Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। प्राइवेट अस्पताल में साझेदारी और आधे मुनाफे का लालच देकर मुरादाबाद के एक युवक से 13 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। युवक को न तो प्रॉफिट मिला और न ही रकम वापस की गई। अब पीड़ित ने मुरादाबाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
न कोई मुनाफा हुआ न ही रकम लौटाई
मामला ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव लोंगी खुर्द निवासी विशाल चौहान से जुड़ा है। विशाल ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के गांव दोदराजपुर निवासी एक व्यक्ति ने उसे उत्तराखंड के काशीपुर में अपने निजी अस्पताल में पार्टनरशिप का झांसा दिया। आरोप है कि आरोपी ने आधे प्रॉफिट का वादा कर विशाल से करीब 13 लाख रुपये ले लिए। शुरुआत में आरोपी ने भरोसा दिलाया कि अस्पताल से अच्छा मुनाफा होगा और उसका हिस्सा समय पर मिलेगा। लेकिन, बाद में न तो विशाल को कोई मुनाफा मिला और न ही रकम लौटाई गई। विशाल ने बताया कि पहले इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद समाज के कुछ लोगों की मौजूदगी में समझौता कराया गया। समझौते के मुताबिक आरोपी को 30 जनवरी तक रकम लौटानी थी, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। जब विशाल ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
अब पीड़ित ने इस संबंध में एसएसपी सतपाल अंतिल को लिखित शिकायत दी है। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। थाना ठाकुरद्वारा पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल
यह भी पढ़ें: शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी