/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/tttddddddd-2025-07-18-12-32-49.jpg)
जामा मस्जिद विवाद Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जामा मस्जिद में 24 नवंबर 2023 को हुए सर्वे के दौरान उपजे विवाद की मजिस्ट्रियल जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा पहले इस मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी को सौंपी गई थी, लेकिन उनके स्थानांतरण के चलते यह प्रक्रिया अधूरी रह गई थी। अब इस जांच की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को सौंपी गई है।
सात महीने से अधूरी पड़ी जांच में फिर आई गति
बताया गया कि सात महीने की जांच अवधि के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। लेकिन जांच को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। इस बीच उनका तबादला किसी अन्य जनपद में हो गया। डीएम के आदेश पर अब एडीएम प्रशासन प्रदीप वर्मा ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे लंबित जांच को शीघ्रता से पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उल्लेखनीय है कि सर्वे के दौरान भारी बवाल हुआ था, जिसमें कई पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। शासन स्तर से भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया था, जिस कारण मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने का निर्णय हुआ था। अब देखना है कि इस जांच में क्या निष्कर्ष सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा