Advertisment

Moradabad: महावीर जयंती आज: मुरादाबाद में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

Moradabad: शोभायात्रा में बहुत सुंदर-सुंदर झांकिया प्रस्तुत की जिसमे बच्चों के रूप में महावीर स्वामी का बाल रूप नजर आया जैन धर्म के साथ-साथ सभी समाज के लोग शामिल हुए और महावीर जन्म उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

शोभायात्रा में शामिल जैन धर्म के लोग Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

महावीर जयंती आज मुरादाबाद में निकाली गई विशाल शोभायात्रा जैन समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोग हुए शामिल सुंदर झांकियों का रास्ते में लोगो ने स्वागत किया 

जिले के मंडी चौक क्षेत्र जैन मंदिर में महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जैन मंदिर से निकलकर यह शोभायात्रा सिविल लाइंस श्री सुमतिनाथ भगवान जैन मंदिर, जैन मंदिर दिल्ली रोड, से होते हुए श्री पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर से पंचायत भवन पर समाप्त हुई। जहां महावीर स्वामी का शांति धारा जलभिषेक कराया गया और पूजा अर्चना की गई। 

वाईबीएन
महावीर बाल रूपी झांकी Photograph: (moradabad )
Advertisment

सुंदर झांकियों ने शोभायात्रा को मनमोहक बनाया 

शोभायात्रा में बहुत सुंदर-सुंदर झांकिया प्रस्तुत की जिसमे बच्चों के रूप में महावीर स्वामी का बाल रूप नजर आया जैन धर्म के साथ-साथ सभी समाज के लोग शामिल हुए और महावीर जन्म उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया।  घूम-धाम से शोभायात्रा में जैन धर्म के श्वेतांबर और दिगंबर दोनों प्रवर्तक शामिल हुए।

Advertisment
वाईबीएन
जैन धर्म के लोग Photograph: (moradabad )

  श्वेतांबर जैन प्रवर्तक सफेद वस्त्र में नजर आए उसी के साथ दिगंबर जैन लोग पीले वस्त्र में शोभायात्रा में नजर आए। महिलाओ ने भी शोभायात्रा में शामिल हो कर झांकियों का आनंद लिया वही शहर में निकली इस शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था। 

यह भी पढ़े :मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, लाभकारी योजनाएं बनाए एमडीए के अफसर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर

यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?

यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने

Advertisment
Advertisment