/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/image-2025-09-11-08-13-00.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक व्यापारी के घर से नौकरानी ने तिजोरी से धीरे-धीरे करके 4 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। पता तब चला जब तिजोरी में रखा व्यापारी की पत्नी का कीमती नैकलेस और दूसरे गहने गायब हुए। चोरी का एहसास होने पर व्यापारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने नौकरानी, उसके पति और भाई को अरेस्ट करके 4 लाख रुपए कैश और सोने चांदी के जेवर रिकवर किए हैं।
पति और भाई को किसी न किसी बहाने से व्यापारी की कोठी पर बुला लेती थी। तथा सोने चांदी के जेवर और कैश उन्हें छुपाकर दे देती थी
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में टीडीआई सिटी में गोल्डन गेट के पास रहने वाले शहर के बड़े पेंट्स व्यापारी मनमीत पुत्र जसवेंद्र के घर पर मोरा की मिलक निवासी घरेलू नौकरानी प्रियंका उर्फ पूजा पत्नी विकास चौधरी काम करती थी। कुछ समय पहले ही प्रियंका ने यहां काम शुरू किया था। इस बीच उसने मौका पाकर घर में रखी तिजोरी से सोना चांदी और कैश चोरी करना शुरू कर दिया।चोरी का एहसास होने पर व्यापारी मनमीत ने घटना की सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि घर की नौकरानी प्रियंका उर्फ पूजा ही घर से सामान चोरी कर रही थी। वो अपने पति और भाई को किसी न किसी बहाने से व्यापारी की कोठी पर बुला लेती थी। इसके बाद सोने चांदी के जेवर और कैश उन्हें छुपाकर दे देती थी।
पुलिस ने बरामद किए चोरी के रूपये और गहने
पुलिस ने प्रियंका को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी किए गए 4 लाख रुपए कैश, करीब 400 ग्राम वजन के चांदी के 12 सिक्के, एक सोने का हार, नैकलेस समेत करीब 5 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर बरामद करा दिए। पुलिस ने चोरी के इन जेवरात के साथ प्रियंका के पति विकास चौधरी और भाई शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया।प्रियंका मूल रूप से अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर अबूशहीदपुर उर्फ सूदनपुर की रहने वाली है। इन दिनों अपने पति और परिवार के साथ मोरा की मिलक में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। जबकि उसका भाई शिवम छजलैट थाना क्षेत्र में दूल्हेपुर गांव में रहता है।
प्रियंका ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो जब काम करने व्यापारी के घर पहुंची तो वहां उसने देखा कि तिजोरी की चाबी सामने ही पड़ी रहती थी। उसने एक दिन मालकिन को तिजोरी खोलते देखा तो उसने देखा कि तिजोरी में ढेर सारे गहने और कैश रखा है। यह देख उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने अपने पति और भाई को इसके बारे में बताया। तीनों ने योजना बनाई कि तिजोरी से धीरे-धीरे रकम निकालेंगे।
पुलिस का कहना है कि प्रियंका ने पूछताछ में बताया कि वो मौका पाकर तिजोरी खोलती थी और कुछ कैश व गहने निकालकर तिजोरी बंद करने के बाद चाबी वहीं किचन में छुपाकर रख देती थी। इसी तरह उसने थोड़ा थोड़ा करके व्यापारी की तिजोरी से रकम और गहने पार कर दिए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा
यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी