/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/yhyhyhyh-2025-07-05-12-02-40.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातागजरौला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। केमिकल से भरा एक कैंटर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया, जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कैंटर का चालक वाहन में ही फंसा रह गया और आग की लपटों में घिरकर जिंदा जल गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाके के साथ कैंटर में आग लगी और लपटें कुछ ही देर में आसमान छूने लगीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंटर में लदे रसायनों की पहचान कराई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आग किस वजह से इतनी तेजी से फैली।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कुछ दूरी तक इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा