/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/7hF5VmancLMSGF5br520.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आम की फसल होती है। खासकर मुरादाबाद जनपद में आम का उत्पादन भी नदी पैमाने पर होता है। लेकिन शुरुआती दिनों में तेज आंधी और तूफान की वजह से आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पेड़ों पर लगी आम की फसल टूट रही है और फसल धीरे-धीरे खत्म हो रही है। आम के किसानों को भारी नुकसान हुआ है अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार आम आदमी को आम का स्वाद मुश्किल पड़ जायेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/tbJv2cpE5IqiluDxAHpm.jpg)
क्या बोले आम की फसल करने वाले
आम की फसल की रखवाली करने वाले अजहर कहते हैं कि अभी पिछले कुछ दिनों से जो आंधी तूफान आ रहा है, इससे काफी नुकसान हुआ है। कई पेड़ो पर तो आम बिल्कुल भी नहीं बचे हैं। इसके साथ ही कुछ पेड़ तेज हवा के कारण जड़ से उखड़ गए हैं। किराए पर आम का बाग लिया है इस बार तो किराए के पैसे भी लौटना मुश्किल है।
जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि आम की फसल को हो रहे नुकसान पर जानकारी देते हुए बताया कि इस जनपद में आम के बाग मौसम आधारित पुनर्गठित फसल बीमा योजना के अंतर्गत नहीं आता है। यदि किसी किसान को आम की फसल में नुकसान हुआ है तो उसको आपदा राहत कार्यालय पर संपर्क करें, वहां से राहत दिलाई जाएगी
यह भी पढ़ें:बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर
यह भी पढ़ें:गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान
यह भी पढ़ें:पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद
यह भी पढ़ें: फांसी के फंदे पर लटका मिला नशेड़ी का शव, जांच में जुटी पुलिस