/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/mx1VR6Pa67PBwXcylkf0.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। महानगर स्थित रामगंगा नदी किनारे डियर पार्क में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग जंगल के पेड़ों में तेजी से फैल गई। जिससे हजारों पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर संकट मंडरा गया है। अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने से पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है। बिजली के तारों पर लिपटे मांझे की वजह से तारों में चिंगारी निकली थी,इसी वजह से जंगल में आग लगना बताया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/0LaCq0ZVRPUUeghSYIKA.jpg)
जंगल में भड़की इस आग ने सूखी घास और पत्तों के संपर्क में आते ही विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों ने पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लिया है। इस आग से जंगल में मौजूद जानवरों में अफरा-तफरी मच गई और कई पक्षी और छोटे जीव इस हादसे का शिकार हो गए।
अभी तक आग पर काबू नही पाया गया
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
क्या बताई गई आग लगने के बजह
स्थानीय निवासी लाला ने बताया कि इस जंगल में बिजली के तारों पर पतंग का मांझा उलझ गया था। जिससे चिंगारी निकली और जंगल में आग लग गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/11RpB80FKtfqFXvtR9ON.jpg)
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है कि शासन-प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं और आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। साथ ही, स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि डियर पार्क की इस प्राकृतिक संपदा और उसमें बसे जीव-जंतुओं को बचाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएं। जंगल में आग लगी है। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी है। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़
यह भी पढ़ें:Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज