/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/fgcghyg-2025-10-03-15-14-39.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव मल्हपुर जन्नू में एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई ने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे मारपीट
मृतका के भाई छत्रपाल ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले योगेंद्र, सास शीला और खान सिंह हमारे द्वारा दिए गए दहेज से खुश नहीं थे और आए दिन बहन को दहेज के ताने देते थे और उसके साथ मारपीट करते थे और दहेज़ के लिए उसे परेशान करते रहते थे। 19 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे ससुराल वालों ने बहन सोनाली को फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
छत्रपाल का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिवार ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। परिवार को पुलिस से न्याय की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया