Advertisment

Moradabad News: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद

Moradabad News: मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के एक गाँव में देर रात तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों की वारदात से दहशत फ़ैल गयी। बताया जा रहा है कि ये बदमाश आधी रात चोरी और लूट की नियत से गांव में घुसे थे । पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है बदमाश कच्छा -बनियान में हैं, और उनके हाथों में लाठी-डंडे व हथियार नजर आ रहे हैं। दो बदमाश गली के अंदर दाखिल होते हैं, जबकि तीसरा बंदूकधारी बदमाश बाहर खड़ा होकर निगरानी करता दिख रहा है। 

शोर मचने पर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए

मामला कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गाँव मोहनपुर का है  l घटना यहाँ के निवासी अली अहमद और रईस पुत्र छिद्दन के घरों के पास की बताई जा रही है। उस रात घर में फातिहा की महफ़िल चल रही थी, जिसके चलते कई लोग रिश्तेदार और मेहमान के रूप में ठहरे हुए थे। इस दौरान जब परिवार की महिलाएँ सो रही थीं, तभी बदमाशों ने एक महिला के कानों से कुंडल निकालने की कोशिश की। दूसरी महिला के कुंडल बदमाश निकालने में कामयाब हो गए, लेकिन शोर मचने पर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोग अपने घरों में चैन की नींद सो सकें।

यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड

Advertisment

यह भी पढ़ें: शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती

यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment