/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/grg-2025-11-03-11-58-17.jpg)
कंटेनर में लगी आग को बुझाती फायर बिग्रेड की टीम Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के आरटीओ रोड पर रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से कंटेनर में रखे लाखों रुपये के नमकीन चिप्स जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कंटेनर हरदोई से हल्दीराम कंपनी का माल लेकर लाकड़ी फाजलपुर स्थित गोदाम जा रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि कंटेनर में रखा सामान जलकर राख हो गया। कंटेनर हरदोई से हल्दीराम कंपनी का माल लेकर लाकड़ी फाजलपुर स्थित गोदाम जा रहा था।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने राहगीरों की मदद से रोड पर वाहनों को रोकने के बाद आग बुझाने का काम किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है l
यह भी पढ़ें: बिलारी में गांधी पार्क पर दुकानें न बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में भीषण सड़क हादसा: SDM और दरोगा की कारें टकराईं
यह भी पढ़ें: इकरा हसन बोलीं- देश में नफरत बढ़ी है, हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा
यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us