/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/DHkrQh2SIKJaI2NhMLFr.jpg)
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा दी गई जवाब की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके बाद कुछ छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में अजब गजब बातें लिखकर मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
कुछ छात्राओं ने मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं में लिखकर अपील की है मास्टर साहब पास कर देना नहीं तो शादी टूट जाएगी। यही कारण सबसे अधिक लिखा जा रहा है। वहीं एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में सिर्फ तीन पेज पर ही जवाब लिखे थे, इसके बाद लिखा कि जितना आता था,उतना लिख दिया अब मैं आपको उलझाना नहीं चाहता, इसलिए कह रहा हूं गुरू जी पास कर देना।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यापार युद्ध के कारण बारह सौ करोड़ का घाटा,बाजार में भारी गिरावट
65 फीसदी से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चूकी
डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक 3,18,070 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। जिले में 65.05 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इसमें सबसे अधिक 75.97 फीसदी कार्य जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में हुआ है। जबकि सबसे कम 51.06 फीसदी कार्य हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में किया गया है. जिले में 4,88,963 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आवंटित की गई हैं। 19 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन दो अप्रैल तक पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर दो अप्रैल से पहले ही कार्य निपट जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ परीक्षकों का कहना है कि कई उत्तर पुस्तिकाओं में छात्र गरीबी और शादी टूटने कारण लिख रहे हैं। प्रतिदिन चार से पांच उत्तर पुस्तिकाओं में यही पढ़ने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत