Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में व्यापार युद्ध के कारण बारह सौ करोड़ का घाटा,बाजार में भारी गिरावट

पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं,तो वहीं पीतल नगरी के शहर में अब निवेशकों को 1200 करोड़ का झटका लगा है।

author-image
Roopak Tyagi
िु
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं,तो वहीं पीतल नगरी के शहर में अब निवेशकों को 1200 करोड़ का झटका लगा है, इसके बाद पीतल बाजार धड़ाम होता हुआ नजर आ रहा है। जिसको लेकर निवेशक काफी चिंतित हैं।

वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध के कारण बड़ा नुकसान

निवेशकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर चल रहे व्यापार युद्ध के कारण शेयर बाजार में आई गिरावट से पिछले छह महीने में मुरादाबाद परिक्षेत्र के निवेशकों के 1200 करोड़ रुपये डूब गए।इसके साथ ही पिछले तीन दिन में बाजार में थोड़ी तेजी आई है, लेकिन निवेशकों को कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है।निवेशकों का कहना है कि अगर बाजार की गिरावट खत्म नहीं हुई तो उन्हें और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

म्यूचुअल फंड में मुरादाबाद परिक्षेत्र के हजारों निवेशकों ने 11700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बाजार में गिरावट के चलते पिछले छह महीने में निवेशकों को 1200 करोड़ का नुकसान हुआ है। सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक निवेशकों को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके साथ ही जनवरी से फरवरी के बीच निवेशकों को 700 करोड़ रुपये की चपत लगी। बाजार में गिरावट का बड़ा कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने का फैसला है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही थी यह बात

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में कहा कि मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क मार्च से लागू होगा,इस घोषणा से ग्लोबल बाजार में हलचल मच गई। जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

बाजार में तेजी आने में लगेगा समय

निवेशक मुदित जैन ने बताया कि बाजार में गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि बाजार के ऊपर आने पर लाभ मिलेगा,माना जा रहा है कि बाजार में तेजी आने में करीब छह महीने लगेंगे। बाजार में गिरावट से रुपये डूब गए हैं। तो वहीं निवेशक संजीव बग्गा ने बताया कि तीन दिन से बाजार में सुधार हुआ है।बाजार में तेजी आने में करीब छह महीने का समय लग सकता है। फिलहाल हालात बहुत बेकार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Moradabad:खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर रेलवे अधिकारी से की शादी,अब खुली पोल, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

 यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे

Advertisment
Advertisment