Advertisment

एमडीए: ले लो, फ्लैट ले लो

एमडीए, समृद्धि विहार, अमृतकुंज, विध्यांचल एन्कलेव, अलकनन्दा एन्कलेव (ढक्का), रामगंगा विहार, काशीराम नगर, कबीर नगर फ्रेंडस अपार्टमेंट एवं अरावली एन्केलव (मझोला) योजनाओं में फ्लैट बेच रहा है

author-image
Anupam Singh
हहह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहर भर में एमडीए कर्मचारी दुकान लगाकर बेचेंगे फ्लैट

आप अगर घर से सब्जी लेने के लिए निकले हैं और बीच रास्ते में अगर कोई आवाज सुनाई पड़ जाए कि ले लो एमडीए फ्लैट ले लो तो इसमे आपको आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) अपने फ्लैट बेचने के लिए सब्जी वालों की तरह शहर भर में दुकानें (स्टॉल) लगाने जा रहा है। जहां पर एमडीए के कर्मचारी आपको बिकने से रह गये फ्लैटों के बारे में जानकारी देंगे, क्योंकि एमडीए के अफसरों ने मांग से अधिक बहुमंजिला फ्लैटों को बनाकर सरकार का करोड़ों रूपया फंसा दिया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए मुरादाबाद के बच्चे

Advertisment

अब इनके फ्लैट बिक नहीं रहे हैं, वजह चाहे जो भी हो। बेहतर तो एमडीए ही जाने। मगर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) अब समृद्धि विहार (नया मुरादाबाद सेक्टर 16बी), अमृतकुंज (एकता विहार दक्षिणी), विध्यांचल एन्कलेव (देहरी मुस्तहकम), अलकनन्दा एन्कलेव (ढक्का), रामगंगा विहार, काशीराम नगर, कबीर नगर फ्रेंडस अपार्टमेंट एवं अरावली एन्केलव (मझोला) योजनाओं में फ्लैट बेच रहा है, जिसमे ईडब्लूएस, एलआईजी एवं एमएमआईजी श्रेणी के चार लाख से 34 लाख तक धनराशि के फ्लैट उपलब्ध हैं, जो 30 से 100 वर्ग मीटर में बने हुए है। करीब 786 फ्लैट हैं। पहले और पहले पाओ के आधार पर आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के janhit.upda.in पोर्टल पर 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकते है। इसके लिए एमडीए शहर के प्रमुख स्थानों पर दुकानें (स्टॉल) लगा रहा है। 

िीर
फ्लैट को सस्ता बताते एमडीए के कर्मचारी।

 आज से किया शुभारंभ, इन क्षेत्रों में एमडीए लगायेगा अपनी दुकानें

Advertisment

पहले चरण में आज से 15 फरवरी तक मझोला मंडी समिति में स्टॉल लगाई जा रही है, जिसमें सम्पत्तियों के सम्पूर्ण विवरण सहित समस्त जानकारी कर्मचारी देंगे। इसके बाद द्वितीय चरण 17 फरवरी से 20 फरवरी तक जामा मस्जिद पर, तृतीय चरण में 21 से 25 फरवरी तक पीतल नगरी, चतुर्थ चरण में 27 फरवरी से 01 मार्च तक बुद्ध बाजार एवं पंचम चरण में तीन मार्च 07 मार्च तक टाउन हाल पर स्टॉल लगाया जाएगा।जिससे प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों का घर प्राप्त करने का साकार हो सके। किसी भी अन्य जानकारी  के लिए प्राधिकरण के सम्पत्ति अनुभाग में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में ठेकेदार और राज मिस्त्री ने कर दी दरोगा की हत्या

Advertisment
Advertisment