Advertisment

एमडीए ने मझोला के लाइनपार इलाके में सील किया अवैध मार्केट

क्षेत्रीय जेई के नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण किया जा रहा था। एमडीए वीसी शैलेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को अवैध मार्केट को सील कर दिया गया।

author-image
Anupam Singh
तज लन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रकाश नगर चौराहे पर बगैर मानचित्र बना दी मार्केट

 मझोला के लाइनपार इलाके में बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध मार्केट बना दिया गया। क्षेत्रीय जेई के नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण किया जा रहा था। एमडीए वीसी शैलेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को अवैध मार्केट को सील कर दिया गया। एमडीए की कार्रवाई से बिना नक्शा निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रकाश नगर चौराहे पर लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अभिषेक मल्होत्रा द्वारा अवैध रूप से सात दुकानों का निर्माण किया गया था।
Advertisment
मामला प्रकाश में आने के बाद एमडीए के जेई द्वारा नोटिस देने की कार्रवाई की गई थी। एमडीए वीसी के निर्देश पर टीम जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो बिना नक्शा निर्माण होते मिला। इसके बाद ही सील करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को एई सागर गुप्ता, जेई ग्रीश चंद्र पांडे के नेतृत्व में पहुंची एमडीए की टीम ने अवैध मार्केट को सील कर दिया। एमडीए वीसी ने लोगों से अपील की कि लोग नक्शा स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण करें।   
Advertisment
Advertisment
Advertisment
Advertisment