Advertisment

Moradabad: नगर क्षेत्र में एमडीए की बड़ी कार्रवाई, दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम ने जोन-एक में दो अलग-अलग जगहों पर बिना स्वीकृति के हो रही प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

बुलडोजर Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम ने जोन-एक में दो अलग-अलग जगहों पर बिना स्वीकृति के हो रही प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया।

छह बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो रही थी

पहली कार्रवाई थाना मझोला क्षेत्र के सोनकपुर गांव में की गई। यहां डॉ. मोबिन नाम के व्यक्ति ने बिना एमडीए से अनुमति लिए जमीन के टुकड़े करके बेचने की कोशिश की थी। एमडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। दूसरी बड़ी कार्रवाई रसूलपुर सुनवाती गांव में की गई जहां खूबी सिंह की करीब छह बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो रही थी। यहां भी प्राधिकरण की अनुमति नहीं ली गई थी। टीम ने बुलडोजर से पूरे क्षेत्र को समतल कर दिया। इसके अलावा एमडीए के अवर अभियंता शिव प्रकाश शुक्ला ने भी अपने कार्यक्षेत्र में एक और जगह अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है।

एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया गया है कि बिना मंजूरी के कोई भी प्लाटिंग या निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि प्लाट खरीदते समय यह ज़रूर जांच लें कि वह ज़मीन अधिकृत है या नहीं।

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

यह भी पढ़ें:  हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment

Advertisment
Advertisment