Advertisment

एमडीए ने बंद किया रास्ता तो भड़क उठे लोग

लोगों का कहना है कि पहले आमजन की सुविधा जरूरी है या सौंदर्यीकरण। जब लोग अपने दुकान और घर से निकल नहीं सकेंगे तो इस सौंदर्यीकरण का क्या फायदा है? यह तो सरकारी धन खपाने का एक तरीका है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ववचच
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की ओर से सौंदर्यीकरण बहाने लोगों का रास्ता बंद किये जाने से लोग भड़क उठे। लोगों का कहना है कि पहले आमजन की सुविधा जरूरी है या सौंदर्यीकरण। जब लोग अपने दुकान और घर से निकल नहीं सकेंगे तो इस सौंदर्यीकरण का क्या फायदा है? यह तो सरकारी धन खपाने का एक तरीका है। इससे अधिक कुछ नहीं।
यहां बता दें कि एमडीए द्वारा गागन से जीरो प्वाइंट तक सड़क के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को मंगूपुरा के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

लोगों के आगे का रास्ता हो रहा है बंद

 उनका आरोप था कि सौंदर्यीकरण के कार्य से उनकी मकान, दुकान व प्लॉट के आगे रास्ता बंद हो जाएगा। लोग निकल नहीं सकेंगे। ज्यादातर लोग अपने-अपने घर व दुकान के सामने कम से कम 25 फिट छोड़कर सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे। जानकारी पाकर एमडीए के चीफ इंजीनियर पंकज पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर शांत तो कर दिया। मगर लोगों एमडीए के प्रति अभी गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

Advertisment

यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment