/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/bnde-bhart-2025-07-27-14-04-22.jpg)
हाईस्पीड ट्रेन मेरठ से लखनऊ ट्रेन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में अब हापुड़ के यात्रियों को भी सफर की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का नया ठहराव हापुड़ स्टेशन पर निर्धारित किया है। यह नया स्टॉपेज 27 जुलाई से प्रभावी कर दिया गया है।
हापुड़ के यात्रियों को अब मेरठ या गाजियाबाद तक जाने की आवश्यकता नहीं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हापुड़ में ट्रेन के ठहराव की मांग काफी समय से की जा रही थी। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आखिरकार इस पर मुहर लगा दी। इससे हापुड़ के यात्रियों को अब मेरठ या गाजियाबाद तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे सीधे हापुड़ से ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
रेलवे ने बताया कि हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव फिलहाल दो मिनट का रहेगा। इसके समय और अन्य तकनीकी पहलुओं को भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार निर्धारित किया गया है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के रूट या शेड्यूल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ हापुड़ को नया स्टॉपेज जोड़ा गया है। आगे यात्रियों की प्रतिक्रिया और रुझान के आधार पर ट्रेन की अन्य सुविधाओं में भी सुधार की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)