/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/vande-bharat1-2025-08-22-17-21-52.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मेरठ से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेलवे ने बदलाव किया है l बुधवार से वंदे भारत एक्सप्रेस अब लखनऊ से आगे अयोध्या धाम व वाराणसी तक रफ्तार भरेगी l
यात्री सुविधाजनक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर व वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे
मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेन से अब यहां के यात्री सुविधाजनक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर व वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे l मेरठ से यह सफर करीब 12 घंटे का होगा, पर मुरादाबाद से अयोध्या 7 घंटे 13 मिनट और वाराणसी तक पोने 10 घंटे में ट्रेन दूरी तय कर लेगी l वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ से वाराणसी के बीच सीधे हाई स्पीड चलने वाली पहली ट्रेन होगी l विस्तार मिलने से ट्रेन, रेलवे के लिए अब और भी फायदेमंद होगी l दरअसल मेरठ से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का कम किराया और समय में बड़ा अंतर न होने से वंदे भारत में तमाम सीटें खाली रहती थी l अब नया बदलाव वंदे भारत को और ज्यादा लोकप्रिय बनाएगा l मुरादाबाद से अयोध्या धाम के लिए 7 घंटे 13 मिनट तक वह बनारस के लिए 9 घंटा 45 मिनट में पहुंच सकेंगे रेल प्रवक्ता का कहना कि 27 से सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी l
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी