Advertisment

Moradabad: एडम एंड ईव्ज कॉन्वेंट में मेधावी छात्रों का सम्मान, अमरीन इलाही बनीं ज़िला टॉपर

Moradabad: इस बार मुरादाबाद की अमरीन इलाही ने यह कर दिखाया। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते हुए उन्होंने ज़िले में पहला स्थान हासिल किया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

छात्रा अमरीन इलाही Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  हर साल हजारों छात्र परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपनी मेहनत, लगन और संकल्प से इतिहास रचते हैं। इस बार मुरादाबाद की अमरीन इलाही ने यह कर दिखाया। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते हुए उन्होंने ज़िले में पहला स्थान हासिल किया। उनके इस असाधारण प्रदर्शन पर एडम एंड ईव्ज कॉन्वेंट स्कूल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सभी अतिथियों का स्वागत किया गया 

समारोह की शुरुआत मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आनजनेय कुमार सिंह और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज मोहम्मद फिरोज़ ने दीप प्रज्वलन से की। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. निलोफर जबीन और चेयरमैन साद-उर-रहमान ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अमरीन के चेहरे पर आत्मविश्वास था, लेकिन साथ ही विनम्रता भी झलक रही थी। मैंने सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया और निरंतर पढ़ाई की अमरीन ने कहा। उनके साथ-साथ सानिया मंसूरी, खुल्दा तैय्यब, आफरीन, सोनिया यादव और अनुराधा यादव जैसी मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

मुख्य अतिथि आनजनेय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी ताकत बताया। वहीं जज मोहम्मद फिरोज़ ने छात्रों को न्यायिक सेवा और मानवाधिकारों की ओर जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन साद-उर-रहमान और प्रिंसिपल डॉ. निलोफर जबीन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा हमारे लिए यह गर्व का क्षण है। ऐसे छात्र देश का भविष्य हैं।

यह भी पढ़ें: बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान

यह भी पढ़ें: पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद

यह भी पढ़ें: फांसी के फंदे पर लटका मिला नशेड़ी का शव, जांच में जुटी पुलिस

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment