/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/grtrt-2025-09-11-07-54-44.jpg)
मृतक विजेंद्र का फाइल फोटो Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। घटना मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके की है।
8 महीने से बीमार चल रहा था और घर पर रहकर ही उसका इलाज चल रहा था
मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके के बंगला गांव शराब की हट्टी के सामने सैनियों वाली गली रहने वाले विजेंद्र (45 साल) पुत्र गौतम की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विजेंद्र की शादी 15 साल पहले कटघर इलाके के गुलाब बाड़ी डबल फाटक सीतापुरी गली नंबर दो निवासी तेजराम की बेटी मिथलेश से हुई थी। मृतक के परिवार में पत्नी मिथलेश, दो बेटियां माही (12 साल) कनक (10 साल) बेटे आरव (07 साल) के अलावा तायरब (4 साल) हैं। मृतक दिल्ली रोड स्थित पीतल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। पिछले 8 महीने से बीमार चल रहा था और घर पर रहकर ही उसका इलाज चल रहा था।
काफी समय से विजेंद्र का ससुरालियों से विवाद चल रहा था
मृतक के पिता गौतम और बहन चमन ने ससुरालियों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि काफी समय से विजेंद्र का ससुरालियों से विवाद चल रहा था। बुधवार रात विजेंद्र के ससुर तेजराम सास पुष्पा साला राहुल, दिनेश और संजीव घर में घुस आए और परिजनों के साथ मारपीट की और विजेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ताकि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
थाना नागफनी प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि मृतक विजेंद्र काफी समय से बीमार चल रहा था। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सके। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा
यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी